टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने किया कारोबार का विस्तार

टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने उड़ीसा में नयी आईटी इकाई खोली है।

टेक महिंद्रा ने भुवनेश्वर में अपने नये आईटी ब्लॉक खोला है।

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 1.72% की बढ़त के साथ 2614.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2014)