ओम मेटल्स (Om Metals) को 30.40 करोड़ रुपये का ठेका

ओम मेटल्स इन्फ्राप्रोजेक्ट्स (Om Metals Infraprojects) को ठेका मिला है।

इस ठेके के तहत कंपनी को असम में कोपिली हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना के लिए डिजाइनिंग, फैब्रिकेशन, आपूर्ति, जाँच और कमिशनिंग का काम करना है। यह सौदा 30.40 करोड़ रुपये का है। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में यह 2.52% की बढ़त के साथ 28.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2014)