एस्सार ऑयल (Essar Oil) ने रूस की कंपनी के साथ समझौता किया है।
एस्सार ने भारत में अपनी एस्सार रिफाइनरियों में तेल और तेल उत्पादों की सप्लाई के लिए रोजनेफ्ट (Roseneft) से हाथ मिलाया है। इस समझौते के तहत तेल की सप्लाई 2015 में शुरू हो जायेगी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 106.40 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 1:32 बजे यह 2.91% के नुकसान के साथ 106.85 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2014)