पैनिशिया बायोटेक (Panacea BIotech) ने अपोटेक्स इंक (Apotex Inc) के साथ करार किया है।
पैनिशिया ने दो जेनरिक उत्पादों के अनुसंधान, विकास, लाइसेंसिंग और आपूर्ति के लिए यह समझौता किया है। ये दवाएँ अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में बेची जायेंगी।
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रख रहा। बीएसई में यह 4.47% की बढ़त के साथ 161.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2014)