मास्टेक (Mastek) ने एजाइल टेक्नोलॉजीज (Agile Technologies) के साथ एक समझौता किया है।
अमेरिका में मास्टेक की सब्सीडियरी कंपनी मैजेस्को इंक (Majesco Inc) ने यह समझौता एजाइल टेक के कारोबार के अधिग्रहण के लिए किया गया है।
शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 3.34% की बढ़त के साथ 270.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2014)