गुजरात पिपावाव (Gujarat Pipavav) ने एनवाईके (NYK) से मिलाया हाथ

गुजरात पिपावाव पोर्ट (Gujarat Pipavav Port) ने एनवाईके ऑटो लॉजिस्टिक्स (NYK Auto Logistics) के साथ एक समझौता किया है।

इस समझौते के तहत पिपावाव पोर्ट पर रोल ऑन/रोल ऑफ यार्ड के निर्माण के लिए एनवाईके को जमीन लीज पर दी गयी है। इस आरओर-आरओ यार्ड की वार्षिक डिजाइन क्षमता 250,000 वाहनों को खड़ा करने की होगी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:15 बजे यह 4.45% की बढ़त के साथ 172.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2014)