क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) : एफआईआई निवेश की सीमा बढ़ी

क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) में विदेशी संस्थागत निवेश (FII) की सीमा बढ़ायी गयी है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पोर्टफोलिओ निवेश योजना के तहत क्रॉम्पटन ग्रीव्स में एफआईआई निवेश की सीमा 24% से बढ़ा क 100% करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद अब विदेशी निवेशक कंपनी में 100% तक निवेश कर सकते हैं।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:30 बजे यह 2.10% के नुकसान के साथ 179.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2014)