घरेलू दवा कंपनी क्लैरिस लाइफसाइंसेज (Claris Lifesciences) ने दवा के पेटेंट को चुनौती दिये जाने की खबर की पुष्टि की है।
अमेरिका में क्लैरिस के प्रोपोफोल दवा के पेटेंट को न्यायालय में चुनौती दी गयी है। यह प्रोपोफोल दवा डिप्रीवन का जेनेरिक वर्जन है, जिसका इस्तेमाल सामान्य एनेस्थिया सर्जरी और अन्य चिकित्सीय प्रक्रियाओं में किया जाता है।
गौरतलब है कि अमेरिका की दवा कंपनी फ्रेसेनियस काबी (Fresenius Kabi) ने अमेरिका के डेलावेयर कोर्ट में क्लैरिस के मौजूदा पेटेंट के खत्म होने से पहले उसके व्यावसायिक इस्तेमल पर रोक लगाने के लिए अर्जी दी है। यदि इस मामले में क्लैरिस जीत जाती है तो वह पेटेंट की समाप्ति से पहले इस उत्पाद को बाजार में पेश कर पायेगी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में हल्की मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:05 बजे यह 0.42% की बढ़त के साथ 178 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2014)