मन्नाप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) ने आशीर्वाद माइक्रो (Asirvad Micro) में हिस्सेदारी खरीदी

मन्नाप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) ने चेन्नई की कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है।

मन्नाप्पुरम ने आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस (Asirvad Micro Finance) में 70% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी मिल गयी है। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। हालाँकि अभी इस सौदे को आरबीआई और अन्य आवश्यक नियामकों से मंजूरी मिलना बाकी है। कंपनी ने अतिरिक्त पूँजी के निवेश से अपनी हिस्सेदारी बढ़ा कर 85% तक कर ली है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:45 बजे यह 2.77% की बढ़त के साथ 33.35 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2014)