एरो कोटेड (Arrow Coated) : स्पेन की कंपनी के साथ समझौता

एरो कोटेड प्रॉडक्ट्स (Arrow Coated Products) ने आपूर्ति (सप्लाई) समझौता किया है।

एरो कोटेड ने स्पेन की कंपनी कारेली (Careli) के लिए यह समझौता किया है, जिसके तहत विशेष उत्पादों की आपूर्ति की जायेगी। 

बुधवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती की रुख रहा। बीएसई में कंपनी का शेयर 488.70 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 2:15 बजे यह 5.00% की मजबूती के साथ 488.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 दिसंबर 2014)