अल्फाजियो (Alphageo) को ऑयल इंडिया (Oil India) से मिली परियोजना

अल्फाजियो (Alphageo) को मिजोरम में नया ठेका मिला है।

कंपनी को ऑयल इंडिया (Oil India) से राज्य में 3डी सेस्मिक डेटा अधिग्रहण के लिए यह परियोजना मिली है। इस परियोजना की कुल लागत लगभग 10.42 करोड़ रुपये है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है। बीएसई में दोपहर 12:17 बजे यह 9.86% की मजबूती के साथ 532.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2014)