रोहित फेरो (Rohit Ferro) बेचेगी उड़ीसा उत्पादन संयंत्र, शेयर उछले

रोहित फेरो टेक (Rohit Ferro Tech) ने उत्पादन संयंत्र को बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

मंजूरी मिलने के साथ ही कंपनी उड़ीसा स्थित अपने उत्पादन संयंत्र को बेचेगी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में शानदार तेजी का रुख है। बीएसई में दोपहर 2 बजे यह 16.00% की मजबूती के साथ 8.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2014)