एसआरएफ (SRF) ने किया अधिग्रहण समझौता

एसआरएफ (SRF) ने ग्लोबल डूपॉन्ट (Global Dupont) के साथ समझौता किया है।

इस समझौते के तहत एसआरएफ ने डूपॉन्ट का डाएमल (Dymal) ब्रांड खरीदेगा। डूपॉन्ट अपनी मौजूदा उत्पादन इकाई से एसआरएफ को उत्पादों की सप्लाई भी करेगा। यह सौदा 2 करोड़ डॉलर का होगा। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 4.86% की मजबूती के साथ 922.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2015)