भारत फोर्ज (Bharat Forge) ने फ्रांस की कंपनी खरीदी

भारत फोर्ज (Bharat Forge) ने अधिग्रहण समझौता किया था।

भारत फोर्ज की जर्मन सब्सीडियरी कंपनी सीडीपी भारत फोर्ज (CDP Bharat Forge) ने फ्रांस की कंपनी एमजीएल में 100% हिस्सेदारी खरीद ली है। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में हल्की मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.56% की बढ़त के साथ 944.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2015)