साल 2014 में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की बिक्री सबसे अधिक रही है।
जनवरी-दिसंबर 2014 की अवधि में कंपनी की दोपहिया वाहनों की सालाना बिक्री 8% बढ़ कर 66,45,787 रही है। वहीं, जनवरी-दिसंबर 2013 में कंपनी ने 61,83,849 वाहन बेचे थे।
मासिक आधार पर, दिसंबर 2014 में कंपनी की बिक्री एक बार फिर पाँच लाख से अधिक रही है। इस दौरान कंपनी ने 5,26,097 वाहन बेचे हैं। वहीं, दिसंबर 2013 में कंपनी ने 5,24,990 वाहन बेचे थे।
अप्रैल-दिसंबर 2014 अवधि में कंपनी ने कुल 50,56,325 वाहन बेचे है, जो अप्रैल-दिसंबर 2013 में 46,56,498 वाहन बेचे थे।
शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव मे हल्की गिरावट का रुख है। बीएसई में यह 0.31% की कमजोरी के साथ 3097.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2015)