ऑरेंज (Orange) के साथ समझौते से भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का शेयर उछला

airtel new logoभारत की सबसे बडी दूरसंचार (Telecom) कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने एक बयान जारी कर बताया है कि वह अफ्रीका में अपनी चार सहायक (सब्सीडियरी) कंपनियों को बेचने के लिए फ्रांस की दूरसंचार कंपनी ऑरेंज (Orange) के साथ बातचीत कर रही है। इसके लिए भारती एयरटेल इंटरनेरशनल (नीदरलैंड) ने ऑरेंज के साथ एक विशिष्ट समझौता किया है। इसके तहत एयरटेल अफ्रीकी देशों - बुरकिना फासो, चाड, कॉन्गो ब्राजविले और सिएरा लिओन में अपनी सहायक कंपनियाँ ऑरेंज को बेचने की संभावनाओं की तलाश करेगी। हालाँकि कंपनी ने साफ किया है कि बातचीत के बाद इन कंपनियों की बिक्री का पक्का समझौता हो जाये, यह जरूरी नहीं है। ऑरेंज दुनिया की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों में से एक है।
कल रात आयी इस खबर के चलते आज सुबह से ही बाजार में भारती एयरटेल के शेयर में अच्छा उत्साह बना हुआ है। सुबह लगभग 10.50 बजे बीएसई में इसका शेयर भाव 21.25 रुपये या 4.95% की शानदार उछाल के साथ 450.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 21 जुलाई 2015)