एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 322.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 18.56% बढ़ कर इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 382.1 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की कुल आमदनी भी 2509.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 17.41% बढ़ कर 2945.88 करोड़ रुपये हो गयी है। इन नतीजों के बाद आज सुबह बाजार खुलते ही इसके शेयर भाव में अच्छी तेजी देखने को मिली। बीएसई में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर कल के बंद स्तर 476.90 रुपये के मुकाबले आज सुबह 481.20 पर खुला और 487 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि अब इसकी बढ़त हल्की हो गयी है। करीब 12.30 बजे यह शेयर 0.36% की बढ़त के साथ 478.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 जुलाई 2015)