देश की सबसे बड़ी दवा कंपनी सन फार्मा का शेयर भाव मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 18.5% तक गिर गया। कंपनी ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष में अपने मुनाफे और आय में गिरावट की आशंका जतायी थी। इसी के चलते मंगलवार को बाजार खुलते ही कंपनी के शेयरों पर भारी बिकवाली दबाव देखने को मिला। सन फार्मा ने रैनबैक्सी के विलय के चलते आय में कमी की आशंका जतायी थी। कंपनी ने पिछले साल रैनबैक्सी का अधिग्रहण 3.2 अरब डॉलर में किया था।
सोमवार को अपने नतीजों को लेकर चेतावनी वाले बयान में सन फार्मा ने कहा था कि कारोबारी साल 2015-16 में उसकी आमदनी सपाट रह सकती है, क्योंकि वह रैनबैक्सी की इकाइयों में उत्पादन से जुड़ी समस्याओं को दुरुस्त करने में जूझ रही है। इसके अलावा कंपनी कम मार्जिन वाले कुछ व्यवसायों से अलग हो सकती है। सन फार्मा ने विश्लेषकों से बातचीत में स्पष्ट किया कि वह अपने दो-तीन व्यवसायों की समीक्षा कर रही है, जिन्हें बेचा जा सकता है।
कंपनी ने सोमवार की शाम को शेयर बाजार बंद होने के बाद चेतावनी वाला यह बयान जारी किया था। इसके मद्देनजर आज सुबह बाजार खुलते ही इसमें भारी गिरावट आयी। बीएसई में देखते ही देखते यह 946.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 799.05 रुपये तक फिसल गया, जहाँ इसमें 18.5% की जबरदस्त गिरावट नजर आ रही थी। दोपहर लगभग ढाई बजे यह 133.30 रुपये या 14.08% के नुकसान के साथ 813.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 जुलाई 2015)