बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,052 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। इसमें पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 1,362 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की तुलना में 22.8% की गिरावट आयी है। हालाँकि बीती तिमाही में बैंक ने ब्याज आय में 4% की बढ़त दर्ज की है। बैंक के नतीजे बाजार की उम्मीद से बेहतर बताये जा रहे हैं। तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक का सकल (ग्रॉस) एनपीए 3.72% से बढ़ कर 4.13% हो गया है और शुद्ध (नेट) एनपीए भी तिमाही आधार पर 1.89% से बढ़ कर 2.07% हो गया है।
बीएसई में आज बीओबी का शेयर 153.60 पर खुला और इसने दिन के कारोबार में 169.30 के उच्चतम भाव को छुआ। कारोबार के अंत में बीओबी का शेयर 15.35 रुपये या 10% की बढ़त के साथ 168.40 पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन 30 जुलाई 2015)