महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की मुनाफा 7% गिरा, कुल आय में भी गिरावट

चालू वर्ष की पहली तिमाही महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शुद्ध लाभ में 7.3% की गिरावट दर्ज हुई है। वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का मुनाफा 8,31 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वर्ष की पहली तिमाही में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का मुनाफा 8.96.4 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी की कुल आय चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 4.7% घट कर 9,437 करोड़ रुपये हो गयी है। जबकि पिछले वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 9,907 करोड़ रुपये रही थी। साल दर साल आधार पर पहली तिमाही में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का एबिटडा भी घट कर 1,353 करोड़ रुपये रहा है जो गत वर्ष की पहली तिमाही में 1,419 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का पहली तिमाही में एबिटड़ा मार्जिन 14.3% रहा है।
बीएसई में दोपहर 2 बजे इसका शेयर 6.75 रुपये या 0.48% बढ़ कर 1401 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन 8 अगस्त 2015)