पीसी ज्वेलर का लाभ 18.5% बढ़ा

पीसी ज्वेलर का लाभ जून, 2015 को समाप्त तिमाही में 18.5% बढ़ कर 82.5 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का लाभ 69.6 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय 1,323 करोड़ रुपये के मुकाबले 14.2% बढ़कर 1,510.7 करोड़ रुपये पर पहुँच गयी है। इस अवधि में कंपनी का एबिटडा 147 करोड़ रुपये से बढ़ कर 161 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिन 11.1% से घटकर 10.7% रहा है।

बीएसई में पीसी ज्वेलर्स के शेयर बुधवार की 434.60 रुपये की बंदी के मुकाबले गुरुवार को 445 रुपये पर खुले। लेकिन फिर इसके शेयर लगातार गिरते गये। अपराह्न दो बजे इसके शेयर में 10.19% की गिरावट के साथ 390.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन 13 अगस्त 2015)