इंडियन ऑयल (IOC) का लाभ जून, 2015 को समाप्त तिमाही में 2.5 गुना बढ़ कर 6,436 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का लाभ 2,523 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय 1.25 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 19.2% घट कर 1.01 लाख करोड़ रुपये रही है। इस अवधि में कंपनी का एबिटडा 3,697 करोड़ रुपये से बढ़ कर 10,100 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिन 9.9% से बढ़ कर 10% रहा है।
बीएसई में इंडियन ऑयल के शेयर बुधवार की 387.90 रुपये की बंदी के मुकाबले गुरुवार को 387 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान इसके शेयर 401.70 रुपये के उच्च स्तर तक गये और कारोबार की समाप्ति पर यह 1.57% बढ़ कर 394 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन 13 अगस्त 2015 )