ओएनजीसी का लाभ 14.2% बढ़ा

ओएनजीसी का लाभ जून, 2015 को समाप्त तिमाही में 14.2% बढ़ कर 5,460 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का लाभ 4,781.8 करोड़ रुपये था। इस अवधि में कंपनी की आय 21,851.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 4.5% बढ़ कर 22,825 करोड़ रुपये पर पहुंच है। इस अवधि में कंपनी का एबिटडा 8,864 करोड़ रुपये से बढ़ कर 10,582 करोड़ रुपये और एबिटडा मार्जिन 40.6% से बढ़कर 46.4% हो गया है।

बीएसई में ओएनजीसी के शेयर बुधवार की 269.10 रुपये की बंदी के मुकाबले गुरुवार को 270.90 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान इसके शेयर 273.80 रुपये और 266.40 रुपये के बीच झूलते रहे। कारोबार की समाप्ति पर ओएनजीसी के शेयर 0.26% की बढ़त के साथ 269.80 रुपये पर बंद हुए। (शेयर मंथन 13 अगस्त 2015  )