अरबिंदो फार्मा को नयी दवाई के निर्माण एवं ब्रिकी के लिए मिली USFDA की स्वीकृति

दवा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी अरबिंदो फार्मा को नयी दवाई के निर्माण ऐंव बिक्री के लिए अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन,(USFDA) द्वारा अंतिम स्वीकृति प्राप्त हो गयी है।

 

कंपनी द्वारा बीएसई को दी गयी जानकारी के अनुसार जेनरिक टेलमिसार्टन टैबलेट (Generic Telmisartan Tablet), 20 एमजी, 40 एमजी और 80 एमजी के निर्माण ऐंव बिक्री के लिए अंतिम स्वीकृति (USFDA) द्वारा अरबिंदो फार्मा को मिल गयी है। जेनरिक टेलमिसार्टन टैबलेट का प्रयोग हाईपरटेंशन रोग में उपचार हेतु किया जाता है।

बीएसई में आज इसका शेयर कल की बंदी 735.40 की तुलना में आज 735.50 पर खुला और कारोबार के अंत में 12.60 रुपये या 1.71% गिर कर 722.80 के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 4 सितंबर 2015)