देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मरुति सुजुकी जल्दी ही गुजरात में अपना नया संयंत्र खोलने जा रही है। कंपनी की वार्षिक आम सभा में सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर.सी भार्गव ने कहा कि गुजरात संयंत्र पर अल्पांश शेयरधारकों के मतदान में इसलिय विलंब हुआ क्योंकि राज्य सरकार ने 2013 में कंपनी कानून में कुछ बदलाव किये थे। इसलिए तब इसे टाल दिया गया। लकिन अब कंपनी को उम्मीद है कि जल्द ही कंपनी इस विषय पर अल्पांश शेयरधारकों मतदान कराया जायेगा और उनकी सहमति मिलने के बाद गुजरात में संयंत्र का निर्माण कार्य शुरु होगा। गुजरात संयंत्र के निर्माण में कंपनी 48.8 करोड़ डॉलर निवेश करेगी। (शेयर मंथन 5 सितंबर 2015)