पुंज लॉयड को मिले 448 करोड़ रुपये के ठेके, शेयर में उछाल

पुंज लॉयड कंपनी को पावर ग्रिड से 448 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है। कंपनी पहली बार बिजली वितरण और ट्रांसमिशन क्षेत्र में व्यवसाय शुरू करने जा रही है। बीएसई को दी गयी जानकारी के अनुसार कंपनी उड़ीसा के जाजपुर, खोरडा और गंजम जिले में बिजली वितरण और ट्रांसमिशन का कार्य करेगी। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अधीन यह ठेके कंपनी को प्राप्त हुए है।
बीएसई में आज इसका शेयर 25.70 रुपये का भाव पर खुला और दोपहर 2.25 पर 1.50 रुपये या 6.16% की बढ़त के साथ 26.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 7 अक्टूबर 2015)