जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने भारत में अपनी प्रीमियम हैचबैक पोलो की बिक्री पर रोक लगा दी है। कंपनी ने इस संबंध में अपने निर्देश भी दे दिया हैं। कंपनी उत्सजर्न घोटाले से इसका संबंध नही बता रही है। कंपनी इसके लिए तकनीकी मसलों का हवाला दे रही है। फॉक्सवैगन पहले से ही अपने 189 डीजल इंजन में हुए उत्सर्जन घोटाले के कारण युरोप और अमेरिका में संकट का सामना कर रही है। (शेयर मंथन, 8 अक्टूबर 2015)