बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने फ्यूचर समूह के साथ किया करार

योग गुरु बाबा रामदेव से जुड़ी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (Patanjali Ayurved LTD) ने अग्रणी खुदरा श्रृंखला फ्यूचर समूह (Future Group) के साथ समझौता किया है।

अब ग्राहक पतंजलि के उत्पाद बिग बाजार से भी खरीद सकेंगे। फ्यूचर समूह की अगले 20 महीने में पतंजलि आयुर्वेद के 1000 करोड़ रुपये का उत्पाद बेचने की योजना है। इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि हमने साल 2015-16 में 5000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य बनाया है। जो 2014-15 में 2000 करोड़ रुपये था पतंजलि अक्टूबर माह से बाजार में नूडल्स उतारने जा रही है। जिसकी कीमत 15 रुपये रखी गयी है।
भारत में फ्यूचर समूह और पतंजलि आयुर्वेद के बीच हुए इस करार को अमेरिका के वॉलमार्ट और पीएनजी के समान देखा जा रहा है।
देश भर में बिग बाजार के 240 स्टोर हैं जहाँ 65 करोड़ लोग खरीदारी करते हैं। अब इन सभी 240 स्टोर्स पर पतंजलि की आयुर्वेदिक दवाओं से लेकर एफएमसीजी उत्पाद तक ग्राहक खरीद सकेंगे।
9 अक्टूबर को बीएससी में फ्यूचर रिटेल का शेयर 0.65 रुपये या 0.47% बढ़ कर 139.25 के भाव पर बंद हुआ
(शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2015)