कैफे कॉफी डे का आईपीओ खुला

देश भर में कैफे कॉफी डे के नाम से कैफे चलाने वाली कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइज का आईपीओ आज से खुला।

निवेशकों के पास 16 अक्टूबर तक आवेदन करने का मौका होगा। आईपीओ का कीमत दायरा 316-328 रुपये के बीच रखा गया है। कंपनी की योजना आईपीओ के माध्यम से 1150 करोड़ रुपये जुटाने की है। हालाँकि कंपनी आईपीओं खुलने से पहले ही 17 एंकर निवेशकों को 322 रुपये प्रति शेयर जारी कर के 334 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। कॉफी डे का 50% आईपीओ क्यूआईबी के लिए और 35% रिटेल निवेशकों के लिए रखा गया है।
कंपनी की योजना आईपीओ से जुटाई गयी पूँजी में से 88 करोड़ रुपये कंपनी आउटलेट खोलने पर खर्च करेगी। इसके अतिरिक्त कंपनी मशीन मैन्युफैक्चरिंग और एसेंबलिंग पर 97 करोड़ रुपये और कॉफी रोस्टिंग और पैकिंग प्लांट पर 42 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी के पास अभी 1500 कॉफी आउटलेट्स है। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2015)