विश्व में सबूसे ज्यादा दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपने तिमाही नतीजों में मुनाफे में हल्की वृद्धि दर्ज की है, हालाँकि ब्रोकिंग फर्मों ने इस मुनाफे को अपने अनुमानों से बेहतर बताया है।
- 2015-16 की दूसरी तिमाही का मुनाफा 772.06 करोड़ रुपये
- पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के 763.37 करोड़ रुपये से 1.14% ज्यादा
- एंजेल ब्रोकिंग ने मुनाफे को अनुमानों से काफी मजबूत बताया
- एंजेल ब्रोकिंग का अनुमान केवल 725 करोड़ रुपये का था
- एंजेल ने कहा, कामकाजी मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन के चलते अनुमानों से बेहतर नतीजे
- बिक्री की मात्रा 7% घटने के बावजूद मार्जिन में सुधार
- ऑपरेटिंग मार्जिन 15.8%, पाँच साल का सबसे ऊँचा मार्जिन
- कमोडिटी भाव नीचे रहने और लागत पर नियंत्रण से मार्जिन साल-दर-साल 2.30% अंक सुधरा
- एंजेल ने 14.7% मार्जिन का अनुमान जताया था
- नतीजे बाजार बंद होने के बाद पेश, बुधवार को दिखेगी बाजार की पहली प्रतिक्रिया
मंगलवार 20 अक्टूबर को हीरो मोटोकॉर्प का शेयर लगभग पूरे दिन लाल निशान में रहा, हालाँकि शुरुआती कमजोरी से उबर कर इसने अपने नुकसान को कम किया। आज बीएसई में इसने 2589.05 रुपये का निचला स्तर छुआ, पर अंत में सँभल कर 8.50 रुपये या 0.33% की हल्की कमजोरी के साथ 2605.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2015)