प्लांट बिक्री और वापस लीज की बातचीत अंतिम चरण में : भूषण स्टील (Bhushan Steel)

भूषण स्टील (Bhushan Steel) ने एक्सचेंजों को भेजे एक स्पष्टीकरण में बताया है कि अपने दो प्लांट को बेचने और वापस लीज पर लेने के लिए कंपनी की बातचीत अंतिम चरण में है।

गुरुवार के कारोबार में इस बातचीत से संबंधित खबरों की वजह से भूषण स्टील के शेयर में जोरदार तेजी रही। एक्सचेंजों ने इस बारे में बिजनेस स्टैंडर्ड में छपी एक खबर के बारे में कंपनी से स्पष्टीकरण माँगा। इस पर कंपनी ने अपनी सफाई में कहा कि 26 फरवरी 2015 को भेजे पत्र के माध्यम से इसने पहले ही बताया था कि वह मेरामंडली, ओडिशा के स्टील डिविजन में स्थित ऑक्सीजन प्लांटों को बेचने और वापस लीज पर लेने का समझौता किया है।
इसके बाद 14 नवंबर 2015 को कंपनी के निदेशक बोर्ड ने मेरामंडली, ओडिशा के स्टील डिविजन में कॉक ओवेन प्लांट-1 और ऑक्सीजन प्लांट-5 को बेचने और वापस लीज पर लेने के समझौते को स्वीकृति दी है। कंपनी ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि बोर्ड से स्वीकृत इस प्रस्ताव पर कंपनी की बातचीत अपने अंतिम चरण में है।
भूषण स्टील का शेयर आज लगभग पूरे दिन अच्छी तेजी में रहा। बीएसई में यह शेयर 50.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक गया। अंत में यह 5.50 रुपये या 12.79% की जबरदस्त उछाल के साथ 48.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2015)