पेट्रॉन इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन (Petron Engineering Construction) को रैमको सीमेंट्स (Ramco Cements) से एक ठेका मिलने की खबर के बाद आज पेट्रॉन के शेयर में अच्छी मजबूती बनी रही।
कंपनी ने सोमवार की शाम बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी थी कि उसे रैमको सीमेंट्स से सिविल और मैकेनिकल कामों का ठेका मिला है। यह ठेका जयंतीपुरम में सीमेंट संयंत्र और कैप्टिव यानी निजी खपत वाले बिजली संयंत्र को उन्नत बनाने के लिए दिया गया है। इस ठेके की कुल राशि 22.50 लाख करोड़ रुपये है।
कंपनी के आकार के हिसाब से यह ठेका उसके लिए बड़ी अहमियत रखता है। जुलाई-सितंबर 2015 की तिमाही में कंपनी की आमदनी 113.36 करोड़ रुपये थी, जबकि मुनाफा 1.03 करोड़ रुपये का था। लिहाजा पेट्रॉन के शेयर ने आज सुबह से मजबूती का रुझान दिखाया। बीएसई में पिछले बंद भाव 185.70 रुपये के मुकाबले आज यह 195.10 रुपये पर खुला। सत्र के दौरान यह 200.60 रुपये तक चढ़ा। अंत में यह 8.70 रुपये या 4.68% की तेजी के साथ 194.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2015)