नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) को नबीनगर पावर जेनेरेटिंग कंपनी ने एक स्थायी टाउनशिप विकसित करने का अनुबंध सौंपा है।
यह डाउनशिप नबीनगर सुपर थर्मल पावर परियोजना (3x660 मेगावाट) के लिए विकसित होनी है। इस टाउनशिप की लागत 328.08 करोड़ है। नबीनगर पावर जेनेरेटिंग कंपनी एनटीपीसी और बिहार स्टेट पावर जेनेरेशन कंपनी का साझा उद्यम है।
बीएसई में एनबीसीसी के शेयर सोमवार की 996.90 रुपये की बंदी के मुकाबले मंगलवार को 1010.00 रुपये पर खुले। अपराह्न करीब पौने दो बजे कंपनी के शेयर में 2.75 रुपये (0.28%) की बढ़त के साथ 999.65 रुपये के स्तर पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर, 2015)