ओमैक्स ऑटो (Omax Auto) ने 2.55 लाख रुपये में बेची सहायक कंपनी!

ऑटो पुर्जे बनाने वाली कंपनी ओमैक्स ऑटो (Omax Auto) ने अपनी सहायक कंपनी जीमैक्स ऑटो (Gmax Auto) में अपनी बाकी बची 51% हिस्सेदारी बेच दी है।

दिलचस्प यह है कि गुड़गाँव, हरियाणा स्थित ओमैक्स ऑटो ने अपनी इस सहायक कंपनी को मात्र 2.55 लाख रुपये में बेचा है! खरीदार ए जी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड गुड़गाँव की ही कंपनी है और जीमैक्स की 49% हिस्सेदारी उसके पास पहले से है। ओमैक्स ने जानकारी दी है कि जीमैक्स ऑटो का कारोबार 91.14 करोड़ रुपये है, जबकि इसका नेटवर्थ -12.83 करोड़ रुपये का है। इस सौदे के लिए ओमैक्स ने ए जी इंडस्ट्रीज के साथ अगस्त 2015 में ही समझौता किया था, जिस पर अब अमल हुआ है। इसके साथ ही जीमैक्स में ओमैक्स ऑटो की कोई हिस्सेदारी बाकी नहीं बची है। ओमैक्स ने इस सौदे की जानकारी सोमवार शाम को एक्सचेंजों को दी थी।
आज सुबह बाजार खुलते ही ओमैक्स ऑटो के शेयर में तेज उछाल देखने को मिली। बीएसई में यह सोमवार के बंद भाव 82.35 रुपये की तुलना में आज 84.00 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 93.50 रुपये तक उछल गया, जहाँ यह 13.5% की तेजी दिखा रहा था। इसके बाद यह कुछ नरम हुआ, मगर फिर भी अंत में 3.40 रुपये या 4.13% की जोरदार मजबूती के साथ 85.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2015)