रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) का लाभ 15% घटा

reliance adag logo smallवित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) का लाभ 15% घट कर 170.8 करोड़ रुपये हो गया है। पिछली समान तिमाही में कंपनी का लाभ 201 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय 5469 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.1% घट कर 5298 करोड़ रुपये हो गयी है।

इन नतीजों के बाद सोमवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर में कमजोरी का रुझान रहा। कंपनी ने बीते शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद नतीजे पेश किये थे। आज बीएसई में यह 66.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 67.00 रुपये पर खुला। आज 67.80 रुपये के ऊपरी स्तर और 64.70 रुपये के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में यह 1.05 रुपये (1.58%) की गिरावट के साथ 65.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2016)