वर्धमान टेक्सटाइल के शेयर नतीजों के बाद उछले

बीएसई में वर्धमान टेक्सटाइल (Verdhaman textiles Ltb) के शेयर 716.55 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले बुधवार को 764.90 रुपये पर खुले।

दोपहर करीब 3 बजे कंपनी के शेयर में 17.45 रुपये (2.44%) की बढ़त के साथ 734.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं।
वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में वर्धमान टेक्सटाइल (Vardhman Textiles Ltd) का लाभ 80.8% बढ़ कर 128.31 करोड़ रुपये हो गया है। पिछली तिमाही में कंपनी का लाभ 70.95 करोड़ रुपये था। इस अवधि में कंपनी की आय 1467.36 करोड़ रुपये के मुकाबले 2% घट कर 1444.80 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी ने सोमवार को तिमाही नतीजे पेश किया था। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2016)