आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 4.4% घटा

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में आईसीआईसीआई (ICICI Bank Ltd) का लाभ 4.4% घट कर 3122.35 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछली समान तिमाही में कंपनी का लाभ 3265.32 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय 23053.82 करोड़ रुपये के मुकाबले 11 % बढ़ कर 25585.14 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद अपने नतीजे घोषित किये।
बीएसई में आईसीआईसीआई के शेयर 236.95 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज गुरुवार को 238.00 रुपये पर खुले। अपराह्न कारोबार बंद होने के बाद कंपनी के शेयर में 4.00 रुपये (1.69%) की गिरावट के साथ 232.95 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 28 जनवरी, 2016)