भारती एयरटेल का तीसरी तिमाही का कंसोलिडेटेड मुनाफा ठीक पिछली तिमाही से 26.7% घटा है, जो बाजार के अनुमानों से कुछ कमजोर है। 2015-16 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 1,116.9 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा हासिल किया है। पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के 1,436 करोड़ रुपये से यह 22.2% कम है। इस कारोबारी साल की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2015 में कंपनी को 340.5 करोड़ रुपये का एकमुश्त विशेष घाटा (exceptional loss) उठाना पड़ा है, जबकि दूसरी तिमाही में इसे 659.6 करोड़ रुपये का एकमुश्त लाभ (exceptional gain) हुआ था।
बीती तिमाही में कंपनी की कुल आय (Total Revenue) साल-दर-साल 3.7% बढ़ कर 24,066 करोड़ रुपये रही। इसने 8,475 करोड़ रुपये की एबिटा (EBITDA) हासिल की, जो 2014-15 की तीसरी तिमाही से 8.3% ज्यादा है। इसका एबिटा मार्जिन इस दौरान 33.7% से बढ़ कर 35.2% हो गया।
केवल भारतीय व्यवसाय का एबिटा मार्जिन 40.6% रहा, जो पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही से 1.5% अंक ज्यादा है। भारतीय व्यवसाय से होने वाली तिमाही आय में कंपनी ने साल-दर-साल 11.6% की वृद्धि दर्ज की। अफ्रीकी व्यवसाय का एबिटा मार्जिन साल-दर-साल 1.3% अंक बढ़ कर 22.9% रहा। मोबाइल डेटा से कंसोलिडेटेड आय साल-दर-साल 44.0% बढ़ कर 4,135 करोड़ रुपये रही।
कंपनी ने अपने कारोबारी नतीजे आज गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद पेश किये हैं, लिहाजा इन पर बाजार की प्रतिक्रिया कल सुबह ही देखने को मिलेगी। इन नतीजों को विश्लेषक अनुमानों से कुछ कमजोर मान रहे हैं। गुरुवार को भारती का शेयर बीएसई में 6.60 रुपये या 2.22% की गिरावट के साथ 291.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2016)