उन्होंने इसके लिए 298 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
श्रीकलस्थी पाइप्स (Srikalahasthi Pipes) लचीले लोहे के पाइप के अग्रणी निर्माताओं में से एक है। कंपनी की स्थापना 1991 में हुई थी और इसका संयंत्र आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के राचागुनेरी में भी है। वर्ष 2002 में कंपनी ने लचीला (ductile) पाइप्स के सबसे बड़े निर्माताओं इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स लिमिटेड (ईसीएल) के साथ रणनीतिक गठबंधन के साथ बाजार में प्रवेश किया। एसपीएल का बड़े ग्राहकों की सूची में एल ऐंड टी, एनसीसी, इंडियन ह्यूम पाइप, वीए टेक, वाबैग लिमिटेड, श्रीराम ईपीसी लिमिटेड आदि शामिल हैं। (शेयर मंथन, 18 फरवरी 2016)