लार्सन ऐंड टुर्बो को 1404 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को ये ऑडर मध्य पूर्व में विद्युतिकरण में सुधार करने के लिए मिला है।
इसके साथ ही लार्सन ऐंड टुर्बो की सहायक कंपनी लार्सन ऐंड टुर्बो (ओमान) को ओमान इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी से अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर भी मिला है। इसके साथ ही कंपनी को अंतरराष्ट्रीय बाजर में चल रही मेट्रो जॉब से 390 करोड़ रुपये का ऑडर मिला है। लार्सन ऐंड टुब्रो भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, कन्सट्रक्शन, मैन्युफैक्यरिंग और फाइनेशियल सर्विस की सुविधा देती है। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2016)