एसबीआई (SBI) ने किया ग्रीन पिन का शुभारंभ

देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने ग्रीन पिन के शुभारंभ की घोषणा कर दी है।

बैंक की इस नई पहल का शुभारंभ भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य द्वारा किया गया। ग्रीन पिन एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, आईवीआर और एसएमएस जैसे विभिन्न चैनलों के माध्यम से डेबिट कार्ड पिन उत्पन्न करने के लिए एक आसान और सुविधाजनक तरीका है। यह ग्रीन पहल पेपरलैस बैंकिंग की तरफ एक कदम है जो उपभोक्ता और बैंक कर्मचारियों दोनों के लिए लाभकारी होगा। बैंक कर्मचारियों को अब एटीम पिन की देख रेख की जरुरत नहीं होगी, कर्मचारियों अन्य लाभकारी परिचालन विश्लेषण करने के लिए तैनात किया जा सकता। वहीं उपभोक्ता को बैंक आ कर एटीएम पिन लेने की जरुरत नहीं होगी। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2016)