रिको इंडिया (Ricoh India) को केल्ट्रॉन से मिला 344 करोड़ रुपये का ठेका

रिको इंडिया को केरल स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (केल्ट्रॉन) से 344 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

इस ठेके के तहत कंपनी को ओडिशा के 2000 सरकारी और सरकार द्वारा अनुदान प्राप्त हाईस्कूलों में कंप्यूटर हार्डवेयर, संबंधित एक्सेसरीज, सॉफ्टेवयर आदि की आपूर्ति और स्थापना (इन्स्टॉलेशन) करना है। इसके अलावा इसे उपकरणों की मरम्मत का कार्य भी करना है। यह परियोजना पाँच सालों के लिए है और बीओओटी मॉडल के तहत काम करेगी।
बीएसई में इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी का रुख देखा गया और ऊपर की ओर यह 605 रुपये तक चला गया। हालाँकि तुरंत मुनाफावसूली आ जाने के कारण यह शेयर अपने ऊँचे स्तरों पर अधिक देर तक नहीं टिक सका और आज कारोबार के आखिर में 2.50 रुपये या 0.44% के नुकसान के साथ 570.75 रुपये पर बंद हुआ। शुक्रवार को बीएसई में रिको इंडिया का शेयर 573.25 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2016)