एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन (L&T Construction)को मिला 2,213 करोड़ रुपये का ऑर्डर

लार्सन ऐंड टुब्रो के ब्रांड एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन को 2,213 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

इस ऑर्डर में तमिल नाडु में एनएचएआई द्वारा सड़के बनाने का ऑर्डर भी शामिल है। कंपनी ने बताया परिवहन इंफ्रास्ट्रक्चर व्यापार को एनएचएआई ने केरल/ तमिल नाडु- विलिकुरी-कन्याकुमारी वर्ग एनएच 47 और एनएच 47बी के निर्माण के लिए 1,078 करोड़ का ऑर्डर दिया है। कंपनी को यह परियोजनाएं 24 महीने में पूरा करना होगा। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2016)