डॉ.रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr Reddys Laboratories) यूएसएफडीए से मिली मंजूरी, शेयर में बढ़त

दवा कंपनी डॉ.रेड्डीज लेबोरेटरीज को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से एंटी-नॉसिया दवा बनाने की मंजूरी मिल गयी है।

इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी के शेयर 3,188.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को 3,211.00 रुपये पर खुले। दिन के कारोबार में यह शेयर 3,202.30 अंक तक फिसला। अंत में यह शेयर 51.00 अंक (1.60%) की बढ़त के साथ 3,239.35 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा हाल ही में कंपनी ने अपने शेयरों की वापस खरीद (Buy Back) के एक कार्यक्रम के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेने का फैसला किया है। (शेयर मंथन, 04 मार्च 2016)