एल्कॉन इंजीनियरिंग (Elecon Engineering) को मिला 225 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर में उछाल

एल्कॉन इंजीनियरिंग को गार्डन रीच शिपबिल्डर्स से 225 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। बीएसई में एल्कॉन इंजीनियरिंग के शेयर 52.75 रुपये पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मंगलवार को 54.80 रुपये पर खुले।

पूर्वाह्न करीब 10.43 बजे कंपनी के शेयर 2.60 अंक (4.93%) की मजबूती के साथ 55.35 रुपये पर चल रहा है। कंपनी को यह ऑर्डर मरीन गियरबॉक्स की आर्पूर्ति के लिए मिला है। इसका 52 हफ्ते का सबसे निचला स्तर 6 अगस्त 2015 को 42.7 रुपये रहा जबकि 29 फरवरी 2016 को पिछले 52 हफ्ते का सबसे उच्च स्तर 97.00 रुपये का रहा। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2016)