दवा कंपनी यूनिकेम लेबोरेटरीज को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन से एंटीसायकोटिक दवा बनाने की मंजूरी मिल गयी है।
बीएसई में कंपनी के शेयर दोपहर करीब 1.23 बजे 7.10 अंक (3.18%) की बढ़त के साथ 230.50 रुपये पर चल रहा है। यह शेयर 223.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को 221.50 रुपये पर खुला। यूएसएफडीए से मंजूरी मिलने के बाद क्यूटीपाइन फ्यूमरेट दवा की 25 एमजी, 100 एमजी, 200 एमजी, 300 एमजी और 400 एमजी की दवा बाजार में उतारेगा। यह दवा मानोरोग के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। इस दवा का उत्पादन यूनिकेम के गाजियाबाद प्लांट से किया जाएगा। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2016)