ऑटोमोबाइल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) ने आज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ट्रिंगो (Trringo) की शुरुआत की है।
इस शुरुआत के साथ कंपनी कृषि उपकरणों को किराये पर देने की सेवा (Agricultural Equipment Rental Service) के क्षेत्र में उतर गयी है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने अपने एक बयान में बताया है कि ट्रिंगो ट्रैक्टर रेंटल कारोबार में नयी तकनीक लेकर आयेगा और फ्रेंचाइज आधारित मॉडल पर काम करेगा।
महिंद्रा एंड महिंद्रा का यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उन किसानों के लिए मददगार साबित होगा जिनके पास इतनी पूँजी नहीं है कि वे खुद अपने उपकरण खरीद सकें। ट्रिंगो किसानों को यह सहूलियत देगा कि वे खेती से जुड़े उपकरण किराये पर लेकर अपने उत्पादन को बढ़ा सकें। कंपनी इस सेवा को इस कारोबारी साल में पाँच राज्यों में आरंभ कर देगी। महिंद्रा समूह ने फिलहाल इस स्टार्ट अप में 10 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनायी है।
बीएसई में आज सोमवार के कारोबार में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 0.73% गिर कर 1,211 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2016)