क्रिधन इंफ्रा (Kridhan Infra) ने स्वी हांग (Swee Hong) से की 42% की हिस्सेदारी

क्रिधन इंफ्रा ने सिंगापुर की प्रमुख ईपीसी कंपनी स्वी हांग के साथ 42% हिस्सेदारी के साथ शेयर खरीद समक्षौता (share purchase agreement) में प्रवेश किया है।

बीएसई में कंपनी के शेयर सोमवार के 95.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 95.90 रुपये पर खुले। यह शेयर 97.40 रुपये तक ऊपर चढ़ा और नीचे की ओर यह 91.95 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.45 बजे कंपनी के शेयर 0.90 अंक या 0.95% की गिरावट के साथ 94.20 रुपये पर चल रहा है। यह शेयर 1 जनवरी 2016 को 125.7 रुपये तक ऊपर चढ़ा था जो इसका 52 हफ्ते का सबसे उच्च स्तर है। वहीं 52 हफ्ते का सबसे निचला स्तर 71.05 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2016)