भारत सरकार ने 10 मार्च को 300 से अधिक दवाओं पर रोक लगायी थी, जिसमें अमेरिकी कंपनी फाइजर (Pfizer) का खांसी सिरप कोरेक्स (Corex) भी शामिल था।
इस फैसले के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट आयी थी। हालाँकि सोमवार को ही दिल्ली उच्च न्यायालय ने कंपनी को कोरेक्स पर रोक के मामले में अंतरिम राहत दी थी, मगर कंपनी के शेयर पर इसके बाद भी दबाव जारी है। नतीजतन आज फाइजर का शेयर 52 हफ्तों के सबसे निचले पर आ गया है। बीएसई में फाइजर का शेयर मंगलवार के बंद स्तर 1705.30 रुपये की तुलना में आज बुधवार को मजबूती के साथ 1727.00 रुपये पर खुला, मगर उसके बाद अपने 52 हफ्तों के नये निचले स्तर 1676 रुपये तक गिर गया। दोपहर लगभग पौने दो बजे यह शेयर 19.50 रुपये (1.14%) की गिरावट के साथ 1685.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 मार्च, 2016)