आरपीजी ग्रुप (RPG Group) की कंपनी केईसी इंटरनेशनल (KEC International) को भारत, घाना और अमेरिका से ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण और आपूर्ति के कई ठेके मिले हैं।
इन ठेकों का मूल्य 933 करोड़ रुपये हैं। कंपनी को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने भारत के विभिन्न हिस्सों में ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के लिए 246 करोड़ रुपये का ठेका दिया है। पश्चिम बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी ने ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के लिए 83 करोड़ रुपये का ठेका दिया है। घाना में ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के लिए कंपनी को 404 करोड़ रुपये का ठेका मिला है और अमेरिका में कंपनी को 200 रुपये के विभिन्न आपूर्ति ठेके मिले हैं। (शेयर मंथन, 17 मार्च 2016)